शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला कार्यकारिणी के चुनाव में लाडनूं का दबदबा रहा
लाडनूं। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला डीडवाना इकाई के चुनाव रविवार को निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार नामा व पर्यवेक्षक मुकेश कुमार सुवाला की देखरेख में सम्पन्न हुए। इन चुनावों में जिलाध्यक्ष पद पर कैलाश सोलंकी व जिला मंत्री पद पर शम्भूसिंह गौड़ लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए। जिला कार्यकारिणी में लाडनूं ब्लॉक का दबदबा रहा । लाडनूं ब्लॉक के सुरेश कुमार शर्मा को जिला कोषाध्यक्ष, कमल किशोर जांगिड़ को जिला उपसभाध्यक्ष , रामचंद्र भाटी को प्रधानाचार्य सदस्य, नरेंद्र प्रसाद स्वामी को अतिरिक्त जिलामंत्री, रामसिंह रेगर को सचिव माध्यमिक शिक्षा, पीयूष शर्मा को संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि पदों पर सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव कार्यक्रम में संयुक्त महिला मंत्री मंजू चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र दाधीच, लाडनूं ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जोधा, मंत्री प्रवीण शर्मा बल्दू, लाडनूं सभाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।