सिलावट समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 6 जोड़ों ने करवाया पंजीयन,
आगामी 20 अक्टूबर को होना है लाडनूं में आयोजन, देश भर से आएंगे समाज के लोग, तैयारियों के लिए काम करेगी युवाओं की 15 टीमें
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। मेड़तियान सिलावट समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में यहां आगामी 20 अक्टूबर को होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जाने लगीं है। समाज के अध्यक्ष ज्यान मोहम्मद बल्खी ने बताया कि मेड़तियान सिलावट समाज की ओर से लाडनूं में यह पहला सामुहिक विवाह सम्मेलन होगा। इसका आयोजन 20 अक्टूबर को पोस्ट ऑफिस के पीछे स्थित मस्जिद अल फलाह के पास ग्राउंड में किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर संस्थान द्वारा प्रदेशभर के समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में विवाह के इच्छुक जोड़ों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, फिलहाल लाडनूं व बीदासर से 6 जोड़ों ने मुख्य कार्यालय लाडनूं में अपना पंजीयन करवाया है। कार्यक्रम को लेकर शीघ्र ही युवाओं की अलग-अलग 15 टीमों का गठन किया जाएगा और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से इन युवा टीमों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।