टैगोर छात्र राजवर्धन सिंह रहा सीबीएसई परिणामों में जिला टॉपर, विद्यालय का लगातार दूसरी बार कीर्तिमान,
निम्बी जोधां के टैगोर स्कूल ने किया बेहतर प्रदर्शन, कामयाबी का जश्न मनाया, डीजे के साथ विद्यार्थियों के घर-घर पहुंच कर किया अभिभावकों का सम्मान

लाडनूं (kalamkala.in)। केन्द्रीय बोर्ड सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में निम्बी जोधां स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल ने लगातार दूसरी बार जिला टाॅपर रह कर कीर्तिमान बनाया है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण डीडवाना- कुचामन जिले में बेहतरीन परीक्षा परिणाम देकर पूरे निंबी जोधा गांव को गौरवान्वित किया है। इस सुलता को लेकर विद्यालय परिसर में ‘जश्न-ए-कामयाबी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति के पूर्व सदस्य लादू सिंह धूडीला रहे तथा विशिष्ट अतिथि निंबी जोधा पुलिस थाना के रिकॉर्ड प्रभारी बस्तीराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बेहतर परीक्षा परिणाम लाकर अधिकतम अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को विद्यालय परिवार की तरफ से अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरांत टैगोर शिक्षक टीम ने डीजे के साथ टॉपर विद्यार्थियों के गांव और घर पहुंच कर माल्यार्पण, साफा-बंधन और शाल ओढ़ाकर उनके अभिभावकों व उनके परिवार जनों का अभिनंदन किया।
लगातार दूसरी बार टैगोर स्कूल रहा जिला टाॅपर
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने शानदार परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के छात्र राजवर्धन सिंह राठौड़ पुत्र गिरवर सिंह राठौड़ दुदोली ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाया है। पिछली बार भी टैगोर स्कूल निंबी जोधा का छात्र विनय प्रताप सिंह खामियाद जिला टॉपर रहा था। उन्होंने बताया कि टैगोर पब्लिक स्कूल के अन्य बेहतर परिणा देने वाले विद्यार्थियों में प्रियंका पुत्री सुरेश कुमार गोराऊ व राजेंद्र पुत्र महेंद्र कुमार, बल्दू ने 93.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। सुनीता नाई पुत्री पुरखाराम नाई गेनाणा ने 93.20 प्रतिशत, यशस्वी पुत्री नारायण सिंह छपारा ने 92.60 प्रतिशत, राजवीर सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह डाबड़ी ने 92.40 प्रतिशत, रक्षिता राठौड़ पुत्री अरविंद सिंह राठौड़ खानपुर ने 91.40 प्रतिशत एवं निकिता स्वामी पुत्री रामावतार स्वामी बाकलिया ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और विद्यालय के साथ अपने परिवार व गांव का गौरव बढाया है। शेखावत ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी विशेष प्रतिभा रखता है हमें उन पर अंकों का दबाव न डालकर आगे बढने के लिए प्रेरित कर मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्होंने सबको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
157 विद्यार्थियों ने हासिल की प्रथम श्रेणी
मुख्य अतिथि लादूसिंह धूड़ीला ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और टैगोर स्कूल की शिक्षक टीम को कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय की प्रिंसिपल नीतू शर्मा ने शिक्षकों व परिजनों को विद्यार्थियों की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि स्कूल के 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 27 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 50 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक व 72 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं।







