लाडनूं में शांति और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाया गया ईदुल-अजहा का त्योंहार,
पूर्व जागीरदार ठाकुर करणी सिंह ने करवाई दोनों शहकर काजी को दस्तारबंदी, विधायक मुकेश भाकर ने ईदगाह पर हाजिर होकर दी मुबारकबाद
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। ईदुल अजहा के अवसर पर यहां नई बड़ी ईदगाह सुनारी रोड, शाही बड़ी ईदगाह बड़ा बास, जदीद ईदगाह जसवंतगढ रोड, मदीना स्टेडियम और कुछ मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। ईद की नमाज के बाद परस्पर गले लग कर ईद-मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि ने भी ईद पर सबसे मिल कर मुबारकबाद अता की। ईद की नमाज के बाद दोनों शहर काजियों ने गढ परिसर स्थित लाडनूं ठिकाने के कार्यालय में ठाकुर करणी सिंह से भेंट की, जिन्होंने परम्परा के अनुसार उन्हें दस्तारबंदी करवा कर उनका स्वागत-सम्मान किया और मुबारकबाद दी।
इन-इन जगहों पर पढी गई ईद की नमाज
शहर के बीच स्थित प्राचीन शाही ईदगाह बड़ाबास में शाही इमाम शहर काजी सैयद मोहम्मद अली अशरफी ने और सुनारी रोड़ स्थित नई बड़ी ईदगाह मस्जिद में शहर काजी सैयद मोहम्मद मदनी अशरफी ने ईद की नमाज अदा करवाई। इसके अलावा अहले हदीस जमात की तरफ से जसवंतगढ रोड स्थित जदीद ईदगाह में मौलाना साबिर सलफी ने नमाज अदा करवाई। तेली रोड स्थित अहले-हदीस मस्जिद तथा वहाबी समप्रदाय के मानने वालों ने यहां की लावड़ा मस्जिदों में नमाज अदा की और मदीना स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सभी स्थानों पर देश में अमन और चैन बना रहने। लोगों द्वारा शांति और सुकून की जिन्दगी तथा हिन्दू-मुस्लिमों में परस्पर सौहार्द्र व भाईचारा कायम रखने के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर पुलिस की व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।
इन सब लोगों ने दी मुबारकबाद
ईद-उल-अजहा की नमाज के मौके पर ईदगाह मस्जिद के सामने नमाज केबाद बाहर आए नमाजियों से विधायक मुकेश भाकर, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खिंची, कांग्रेस नेता लियाकत अली, दलित नेता कालूराम गेनाणा, पीसीसी मेम्बर कैलास निठरवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मो. मुश्ताक खान कायमखानी, दिनेश गोदारा, बाबूलाल लखारा, मास्टर रणजीत खां, अयूब खां सामदखानी, पार्षद मुनसब खां, शाहरुख फौजी, अनवर सिलावट, पार्षद साहबुदीन, मोहम्मद आसिफ अली खान, यासीन अख्तर, एडवोकेट नबाब खां, कैप्टन जीवण खां, हुसैन खां हुसैनखानी, मुराद खां लाड़वाण, सबीर खां, हनीफ खां, राजू खां आदि ने ईद की मुबारकबाद दी।
पूर्व जागीरदार से दस्तारबंदी की रस्म
इस अवसर पर पुश्तों से चली आ रही परम्परा के मुताबिक दोनों शहर काजी यहां गढ परिसर स्थित कार्यालय में पूर्व ठिकानेदार-जागीरदार एवं भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह से मिले, जहां करणी सिंह ने उन दोनों को साफा पहना कर दस्तारबंदी की रस्म अदा करवाते हुए उनका सम्मान-स्वागत किया और ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। लाडनूं के शहर काजी सैयद मोहम्मद अली और शहर काजी सैयद मदनी ने उनके प्रति आभार जताया। इस मौके पर सीए नीतेश माथुर, अधिराज सिंह, गोविंद सिंह कसूम्बी, नेमाराम भानावत, बजरंग सेन, मुकेश शर्मा, असगर शेख, जावेद खान, पन्ने खान मोयल, सैयद असगर, सैयद इकबाल, सरवर खान वगैरह मौजूद रहे।