लाडनूं का कायाकल्प किए जाने के लिए अग्रसर है नगर पालिका, प्रस्तावित हैं अनेक योजनाएं,
लाडनूं के विकास और सौंदर्यकरण के लिए नगर पालिका करवा रही है 12 करोड़ के निर्माण कार्य,
माजीसा तालाब भ्रमण और दर्शनीय स्थल के रूप में होगा विकसित, पेड़-पौधे लगेंगे, तलैया, पार्क व वृक्षों से लहलहाएगा माजीसा पर्यटन स्थल
लाडनूं। नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण का कहना है कि शीघ्र ही समूचे लाडनूं का कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए फिलहाल कुल 12 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं तथा शीघ्र ही सभी काम प्रारम्भ होने जा रहे हैं। शहर के विकास एवं सौंदर्यकरण को महत्व देते हुए चेयरमैन ने बताया कि शहर के तीन तरफ प्रवेश मार्गों पर नगर पालिका की ओर से भव्य द्वार बनवाए जाएंगे। माजीसा तालाब, दशहरा मेला मैदान, डम्पिंग यार्ड, सेल्फी पाॅइंट आदि का स्वरूप भी बदलने जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि माजीसा तालाब का 50 लाख का काम तो पूरा हो चुका है। इसे दर्शनीय व भ्रमण योग्य बनाने का लक्ष्य लेकर यहां पार्क, छोटी तलाई, वृक्षारोपण और बीच से शहीद मार्ग का निर्माण और किया जाना है। माजीसा तालाब के लिए कुल 2.50 करोड़ की लागत के काम करवाए जाने प्रस्तावित हैं।
डेढ करोड़ से बनाए जाएंगे तीन प्रवेश-द्वार
रावत खां ने बताया कि शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों पर 50-50 लाख की लागत से तीन प्रवेश द्वारा भव्य स्वरूप में निर्मित करवाए जाने हैं। इनमे ंसुजानगढ मार्ग पर लाडनूं पुलिस थाने से आगे आसोटा गांव की तरफ एक गेट बनेगा। दूसरा प्रवेश द्वार डीडवाना रोड पर सेल्फी पाॅइंट के पास बड़े गेट के रूप में होगा। इनके 50-50 लाख के टेंडर भी हो चुके हैं। तीसरा गेट निम्बी रोड पर बनाया जाएगा। डीडवाना रोड पर पुलिया के पास नगर पालिका द्वारा निर्मित करवाए गए सेल्फी पाॅइंट का सौंदर्यकरण भी किया जाएगा। वहां वृक्षारोपण और अन्य कार्य करवाए जाने प्रस्तावित हैं।
44 लाख से बनेगी दशहरा मेला मैदान की चारदिवारी
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि हाईवे पर स्थित दशहरा मेला मैदान के चारों तरफ चारदिवारी का निर्माण नगर पालिका द्वारा 44 लाख की लागत से करवाया जाएगा। इसी तरह से हाईवे के समीप ही रातीखान की भूमि में नगर पालिका द्वारा बनाए गए डम्पिंग यार्ड के चारों तरफ भी बाउंडरी वाल का निर्माण 18 लाख की लागत से करवाया जाएगा। पीडब्लूडी से तहसील व पुलिस थाने के सामने से होकर गुजर रहे गंदे पानी के नाले का निर्माण भी करवाया जाकर इस क्षेत्र को दुरूस्त किया जाएगा, ताकि नागरिकों और अन्य सभी लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिल सके। इस नाला-निर्माण कार्य के लिए 9 लाख रूपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ढाई करोड़ से गौरव पथ का होगा पुनर्निर्माण
पालिकाध्यक्ष रावत खां ने बताया कि विधायक मुकेश भाकर के सहयोग व मार्गदर्शन से वे निरनतर शहर के विकास व सौंदर्यकरण के लिए सजग और कर्मशील हैं। विधायक के सहयोग से सोनी स्टील से लेकर होस्पिटल के सामने से गौशाला की ओर जाने वाले सड़क निर्माण का कार्य 8 करोड़ की लागत से लगभग सम्पन्नता की ओर है। इसी प्रकार सोनी स्टील से लेकर गौरव पाि होते हुए बायपास रोड हाईवे तक 2.50 करेाड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इन सब निर्माण कार्यों से शहर का सौंदर्य निखर जाएगा और आमजन को सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
बिजली की समस्याओं से छुटकारा
पार्षद मुनसब खान ने बताया कि शहरिया बास में बरसों से बिजली के कम वोल्टेज और वोल्टेज के उतार-चढाव की परेशानियों से नागरिकगण त्रस्त थे, लेकिन अब उन्हें इन बिजली की समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा। विधायक मुकेश भाकर ने शहरिया बास की सुध लेते हुए वहां पर 500 वाट की नई डीपी रखवाई है।इससे सम्पूर्ण क्षेत्र के हजारों घरों में लोगों को गुणवता पूर्ण बिजली मिल सकेगी। और बिजली सम्बंधी विभिन्न परेशानियों से निजात मिल पाएगी।