सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, बसंती, सरिता, श्वेता, उर्मिला व सपना शत-प्रतिशत अंक लेकर रही टाॅपर
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन,
बसंती, सरिता, श्वेता, उर्मिला व सपना शत-प्रतिशत अंक लेकर रही टाॅपर
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के अन्तर्गत पांचवें दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज के परिणाम घोषित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने कहा कि विभाग में आयोजित की जा रही सभी प्रतियोगिताएं ज्ञानवर्धक होने के साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भी सहायक हैं। उन्होंने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन का संदेश दिया और कहा कि सभी ईमानदारी व नैतिकता को अपने आचरण का अंग बनायेंगे तभी भ्रष्टाचार पर नियंत्रण संभव नहीं हो पाएगा। प्रो. जैन ने बताया कि क्विज प्रतियेागिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों से 5 छात्राओं ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करके वे टाॅप रही। इनमें बसंती ठोलिया, सरिता मंडा, श्वेता, उर्मिला व सपना बाई मीना शामिल हैं। 95 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी 20 रहे। 90 प्रतिशत अंक वाले 24 और न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत लाने वाले 100 विद्याथी रहे। इन सभी 149 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रारम्भ में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरधारी शर्मा ने कहा कि आज की क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य भ्रष्टाचार निवारण के क्षेत्र में विधिक प्रावधानों से विद्यार्थियों को अवगत करवाना है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयेाजन, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, लोकपाल आदि की जानकारी विद्यार्थियों को होना आवश्यक है।