पर्यावरण जन चेतना यात्रा का पोस्टर विमोचन, 17 को पहुंचेगी लाडनूं में
लाडनूं। पर्यावरण जन चेतना यात्रा को लेकर यहां चलाए जा रहे ‘एक पेड़ देश के नाम’ अभियान के तहत स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में पर्यावरण प्रेमियों की एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर आगामी 17 अगस्त को लाडनूं पहुंचने वाली पर्यावरण यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागौर विभाग के कार्यवाह महावीर प्रसाद आसोपा ने बताया कि चारों तरफ हो रहेे प्रकृति के दोहन का बुरा असर दिखाई देने लगा है। अगर अब भी नहीं चेते तो आने वाला समय विकराल होगा, पर्यावरण के लिए जन-जागरण करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनके पेड़ बनने तक बराबर सार-सम्भाल करने, धरती को प्लास्टिक मुक्त बनाने और प्रदूषण को नहीं फैलने देने आदि के लिए पर्यावरण चेतना यात्रा जनजागृति के लिए उपयोगी होगी। यह यात्रा नागौर जिले के सभी खंडों एवं उपखंडों से होते हुए 17 अगस्त को प्रातः 8 बजे लाडनूं पहुंचेगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक बजरंगलाल यादव ने बताया कि पर्यावरण को लेकर लाडनूं खंड के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किये जा रहे है एवं उनके निरन्तर सर-सम्भाल की व्यवस्था भी की जा रही हैं। पर्यावरण जन चेतना यात्रा के सह जिला संयोजक वासुदेव शर्मा ने बताया कि पर्यावरण के प्रति सब जागरूक हो इसलिए डीडवाना जिला सहित लाडनूं खंड के विद्यालयों, गांवों, एवं नगर की बस्तियों में गोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है।
