विश्व पर्यावरण दिवस पर रुडिप ने किया वृक्षारोपण और दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

विश्व पर्यावरण दिवस पर रुडिप ने किया वृक्षारोपण और दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत लाडनूं शहर में सीवरेज कार्य प्रगतिरत है। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन व अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के दिशा-निर्देशन में व सहायक अभियंता रियाज़ अहमद के मार्गदर्शन में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा जाकर पौधारोपण किया गया और आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत यह वृक्षारोपण कार्यक्रम श्रमिक कॉलोनी और राजकीय जौहरी उच्च माध्यामिक विद्यालय पर किया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता रियाज अहमद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण का समुचित संरक्षण किया जा सके। पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती हैं, जिसका उपयोग करके ही मानव जीवित है और आराम से सुखदायी जीवन बिता रहा है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है और इसे हम सबको जिम्मेदारी पूर्वक मिलकर निभाना चाहिए।
सहायक निर्माण प्रबंधक राम कुमार सिंघल ने कहा कि लोग जागरूक होकर पेड़-पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें। कैंप रूडीप के असलम खान ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि वृक्ष लगा कर इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। औद्योगीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जो चिंताजनक है। पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के लिए ही प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। प्रधानाचार्य सलीम खान ने पर्यावरण प्रदूषण, मरुस्थलीकरण और सूखा पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महादेव, नवल सिंह, राकेश, सूरज सिंह भावेश, रामकिशोर आदि ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाई।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements