लाडनूं में मेड़तिया सिलावट समाज के पहले सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए सामुहिक गांठ की रस्म अदा की, लिफाफे सौंपे, 31 जोड़ों का पंजीयन, प्रदेश भर के 14 खेड़ों के लोगों ने की शिरकत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में मेड़तिया सिलावट समाज के पहले सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए सामुहिक गांठ की रस्म अदा की, लिफाफे सौंपे,

31 जोड़ों का पंजीयन, प्रदेश भर के 14 खेड़ों के लोगों ने की शिरकत

लाडनूं (kalamkala.in)। मेड़तियान सिलावट समाज के लाडनूं में आगामी 20 अक्टूबर को होने जा रहे सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर गांठ की रस्म का सामुहिक आयोजन शुक्रवार रात को स्थानीय मेड़तियान पंचायत भवन में किया गया। समाज के सदर ज्यान मोहम्मद की अध्यक्षता में आयोजित इस रस्म कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश के 14 खेड़ों से समाज के लोग लाडनूं पहुंचे‌‌। अबू बकर बल्खी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए लाडनूं, बीदासर, बीकानेर, बासनी, डूंगरगढ़, मकराना,
इंदौर सहित प्रदेशभर से कुल 31 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।

बंद लिफाफों में सौंपे टोकन नम्बर और अन्य कागजात

यहां शुक्रवार को आयोजित रस्मे-गांठ कार्यक्रम में सभी दूल्हा-दुल्हन के परिजनों को बंद लिफाफों में दूल्हा-दुल्हन की आईडी, टोकन नम्बर व दावत-नामा भेंट किया गया। सभी जोड़ों के परिजनों को समाज द्वारा विवाह सम्मेलन की संपूर्ण गाइड लाईन की पालना करने के लिए निर्देश-पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश के 14 खेड़ों से लाडनूं आए मेहमानों के प्रति समाज के अध्यक्ष ज्यान मोहम्मद बल्खी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में समाज के मौजीज लोग उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
06:20