चित्रकला प्रतियोगिता में स्टेट विनर रही कृष्णा प्रजापत का किया गया सम्मान,
सूरत में आयोजित अणुव्रत ‘क्रिएटिविटी कंटेस्ट 2024’ के चित्रकला वर्ग में लिया था भाग
लाडनूं (kalamkala.in)। अणुव्रत क्रिएटिविटी कंटेस्ट 2024 में वृंदा फाउंडेशन इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसवंतगढ़ की कक्षा 8 की छात्रा कृष्णा प्रजापत पुत्री मुकेश प्रजापत को सूरत में संपन्न राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता से वापस लौटने पर उसे यहां स्कूल में सम्मानित किया गया।
सूरत स्थित महावीर कॉलेज में संपन्न हुई अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चित्रकला वर्ग में सभी राज्यों के स्टेट विजेताओं की आपसी प्रतियोगिता में राजस्थान स्टेट विजेता छात्रा कृष्णा प्रजापत का चैथा स्थान रहा। कृष्णा प्रजापत द्वारा ‘एक श्रेष्ठ व्यक्ति का स्वयं के प्रति दायित्व’ की थीम पर बनाई गई पेंटिंग को सभी आगंतुकों ने खूब सराहा। विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रिंसिपल शुभांगी जैन ने कृष्णा प्रजापत को दुपट्टा पहना कर उसे प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित करते हुए बच्चों से आह्वान किया वे भी अपनी-अपनी रुचि के क्षेत्र में भी पढ़ाई के साथ-साथ लगातार मेहनत करते रहें, ताकि विविध क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों के लिए स्वयं को कुशल बना सकें। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।
