बाकलिया के पास अचानक बाइक के सामने पशु आ जाने से एक युवक की मौत और दूसरे युवक के घायल होने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू
लाडनूं (kalamkala.in)। अपनी बाईक लेकर किसी काम से डीडवाना जाकर वापस लौट रहे दो युवकों में से एक की मौत और दूसरे के घायल होने की घटना बाईक के सामने अचानक कोई पशु सड़क पर आ जाने से हो गई। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस दुर्घटना की रिपोर्ट पुलिस को मृतक युवक के दादा इन्द्राराम रैगर (71) पुत्र जगन्नाथ राम निवासी रैगर बस्ती लाडनूं ने चिकित्सालय परिसर में सौंपी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका पौत्र समीर उर्फ कालुराम रेगर (18) पुत्र नेमीचंद रेगर निवासी रेगर बस्ती शीतला माता मंदिर के पास लाडनूं किसी काम से बाईक पर सवार होकर डीडवाना गया था। शाम को वापस लाडनूं लौटते समय बाकलिया गांव के पास अचानक कोई जानवर आ जाने से वे बाईक सहित गिर गए। इससे समीर उर्फ कालुराम तथा लोकेश पुत्र शंकर लाल जाति रैगर निवासी रैगर बस्ती लाडनूं दोनों घायल हो गये। दोनों घायलों को यहां राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने समीर उर्फ कालुराम रैगर को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल युवक लोकेश पुत्र शंकर लाल का उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने धारा 281, 125 (ए), 106 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है तथा मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक पर्वत सिंह कर रहे हैं।
