लाडनूं। इमाम हुसैन की शहादत की याद में यौमे आशूरा के दिन यहां मातमी धुनों के साथ ताजियों का जुलूस शांति पूर्वक निकाला गया। इस बार यहां तीन लाईसेंस धारियों ने ताजिए निकाले। इस अवसर पर जुलूस में शामिल लोगों को विभिन्न स्थानों पर शीरनी, छबील, पीने का पानी, हलीम आदि उपलब्ध करवाई गई। मोहर्रम को लेकर सभी रस्में बड़ी ही सादगी और अमन चैन के साथ अदा की गई। मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो व पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहे। इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारियों की टीम एवं शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग किया।
नगरपालिका के अध्यक्ष रावत खां, सुरजाराम भाकर, नगर पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची, कांग्रेस अध्यक्ष रामनिवास पटेल, कालूराम गेनाणा, लियाकत अली, शहर काजी शाही इमाम सैयद मोहम्मद अली, पूर्व पालिकाध्यक्ष होशियार अली खां, मो. मुश्ताक खान कायमखानी, पार्षद मनसब खान, मुनान बिसायती, मोहिद्दीन खान, जाकिर खान, मौलाना सैयद मोहम्मद शकील, याकूब शेख, अयूब खान मोयल, एडवोकेट नवाब खान, सरवर अली, संजय बारासा आदि ने ताजिया धारकों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
