लम्पी से गौवंश की हालात खराब हुई, इलाज के दौरान दम तोडा
मूण्डवा ( रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। पौखण्डी तालाब के लावारिस सांंड का इलाज मुंंडवा के पोखण्डी तालाब चौक मेंं दूरभाष पर मिली सूचना पर जाकर इलाज किया, जिसमें पशु चिकित्साकर्मी रामलाल कङवासरा ने बताया कि सांंड लम्पी डिजीज सेे संक्रमित था, जिसका पहले भी दो बार इलाज किया गया। बुधवार को सांंड की ज्यादा हालात खराब होने के गौभक्त गिरिराज व्यास व जितेन्द्र सेवर के सहयोग से फिर इलाज किया गया, परन्तु थोड़ी देर बाद ही गौवंश ने दम तोड़ दिया, जिससे नगरपालिका टीम द्वारा उसे दफनाने के निर्देश दिए गये।
