रामस्नेही संत धीरजराम महाराज का गुर्जर समाज ने किया सम्मान
लाडनूं। स्थानीय गुर्जर समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान देवनारायण मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध रामस्नेही संतश्री धीरजराम महाराज का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संतश्री धीरजराम महाराज ने कहा कि शिक्षा के महत्व को समझे बिना किसी भी समाज को आगे ले जाना संभव नहीं है। आज के भौतिक युग में शिक्षा की जितनी जरूरत है, उतनी ही संस्कारों और राष्ट्रप्रेम की भावना की आवश्यकता भी है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से गौसेवा के लिए तत्पर रहने और गाय पर आए हर संकट का मुकाबला करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों ने संतश्री धीरजराम महाराज का शॉल ओढ़ाकर व माल्याप्रण करके सम्मान किया। संत धीरजराम महाराज यहां रामद्वारा सत्संग भवन में चातुर्मास प्रवास के लिए आए हुए हैं। इस अवसर पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष लादूलाल गुर्जर, पार्षद श्यामसुन्दर गुर्जर, करणी हॉस्पिटल के संचालक रामावतार गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, रणवीर गुर्जर, रामानन्द गुर्जर, अमित गुर्जर, करण गुर्जर, देवाराम गुर्जर, विक्रम गुर्जर, सुरेश गुर्जर आदि उपस्थित थे।
