शहीद उस्मान गनी स्मारक व शहीद बिरमा राम स्मारक पर फूल अर्पित किए
कुचेरा (रिपोटर मेहबूब खोखर)। क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव तिरंगा रैली का आयोजन गरीब नवाज मदरसा से पूरे क्षेत्र में सर्वधर्म-सर्वसमाज के सहयोग से निकाली गई। डेगाना के पूर्व विधायक किसान नेता रिछपाल सिंह मिर्धा ने तिरंगा लहरा कर रैली को रवाना किया। रैली में गंगा-जमुना तहजीब को निभाते हुए भाईचारे के साथ मौलाना जाकिर अशरफी, पीर सैय्यद शाहिद हुसैन, पंडित रमेशचंद्र दाधीच, पंडित देवीलाल काकड़ा, कैलाश व्यास, महेशचन्द्र दाधीच, रूपकिशोर, लक्ष्मण टाक, मलंग आमिल अली, हाजी रफीक सिलावट, हाजी रमजान देवड़ा, हाजी मुश्ताक खा, हाजी मांगीलाल लौहार, हाजी जवरुदीन व्यापारी, मोहम्मद हुसैन धोबी, हाजी जमालदीन तगाला, मोहम्मद अशीब, मोहम्मद आबिद, हनुमान सोनी, रणजीत मेघवाल, मोहम्मद अली, फ़िरोज़ खान पठान, सुबान खोखर, युवा नेता इरफान छिम्पा, इरफान खोखर, साकिर सिलावट, साबिर चौहान, जाकिर, अनिल परिहार आदि ने रैली में भाग लिया। मदरसा गरीब नवाज, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, मां भारती पब्लिक स्कूल आदि के विद्यार्थियों ने भी रैली में भाग लिया। देशभक्ति नारों के साथ क्षेत्र के सब्जी मंडी रोड़ होते हुए, छोटा बाजार, बड़ा बाज़ार, नगरपालिका, बस स्टैंड, खजवाना चौराहा होते हुए शहीद उस्मान गनी स्मारक व शहीद बिरमा राम स्मारक पर तिरंगा लहराते हुए फूल अर्पित किए व अमर शहीदों के नारे लगाते हुए कृषा मंडी रोड़ होते हुए भाटीपुरा मस्जिद होते हुए, गणेश मंदिर व गरीब नवाज मदरसा पर रैली का समापन हुआ। रैली में क्षेत्र के सैंकड़ो युवाओं व बुजुर्गों ने जोश के साथ भाग लिया।
