ग्रामीण विकास अंकेक्षण दल ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास अंकेक्षण दल ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन यहां विकास अधिकारी मनवीर सिंह बेनीवाल को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि सामाजिक अंकेक्षण को पुराने परिपत्र अनुसार पुनःबीआरपी/वीआरपी से करवाने व सामाजिक अंकेक्षण बीआरपी/वीआरपी का बकाया भुगतान दिलवाया जाए तथा सरकार द्वारा बीआरपी व वीआरपी से सामाजिक अंकेक्षण लगातार 10-12 वर्षों से करवाया जा रहा है और इस सम्बन्ध में सभी प्रार्थियों ने उक्त कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी करवाया है, जो कि हमारे पास मौजूद है। वर्तमान में सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण करवाने के परिपत्र जारी किये गये है, जिससे हमारा अहित होगा, जबकि हमारे द्वारा समय-समय पर धर नोर्मस के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण किया गया था, जिसकी सूचना ऑनलाईन भी अपडेट की गई है। किये गये सामाजिक अंकेक्षण कार्य का कुछ भुगतान भी अभी तक बकाया है। यदि उक्त परिपत्र की पालना होगी, तो बीआरपी व वीआरपी को कुछ दिनों का मिलने वाला रोजगार भी छिन्न सकता है। ज्ञापन में बीआरपी व वीआरपी के हित के देखते हुए बकाया भुगतान व पूर्व निर्धारित परिपत्र के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण करवाने का प्रदान कराने की मांग की गई है। इस दौरान रामप्रकाश, महेश, भियाराम, पुखराज, शिवलाल, बुधाराम, जैसाराम, श्रवण राम, शोभा राम, ओम प्रकाश, धर्माराम, उगमाराम, सुखराम सहित कई कर्मी मौजूद रहे।
