सोडियम हाइपो क्लोराइड और फिनायल का स्प्रे किया,
मरहम पट्टी के लिये उपयुक्त मलहम व आवश्यक दवाई भी उपलब्ध कराई
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। आज दिनांक 26 सितंबर 2022 को अबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम पालड़ी जोधा में श्री कृष्ण गौ सेवा समिती की गौशाला में लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड और फिनायल का स्प्रे किया गया। जो कि ग्रामीणों की देखरेख में स्प्रे कार्य किया। गौशाला में 450 गाये हैं, जो लगभग 20 बीघा क्षेत्र में फैली हुई है। साथ ही डॉ. रामजीत भाटी पशुपालन विभाग मारवाड़ मूंडवा की देखरेख में स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा है व आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गई है। बीमारी को देखते हुए व गायों में गांव से बचाने के लिए मरहम-पट्टी के लिये उपयुक्त मलहम व सामग्री भी उपलब्ध कराई जायेगी। दवाई पशुपालन विभाग के मोहनराम बिडियासर व रामलाल, विनीत सिरोही, भारमल मुंडेल व राजेंद्र सिवर आदि पशुधन सहायक की उपस्थिति में अंबुजा सीमेंट के प्रशांत रंगा द्वारा आवश्यक दवाइयां दी गई। छिड़काव के दौरान अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के अधिकारी विजय सिंह चौहान, रामस्वरूप मुंडेल, सुरेंद्र बेनीवाल, दामोदर रांकावत और ग्रामीण मौजूद थे।
