लाडनूं में श्याम बाबा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया
विभिन्न सम्प्रदायों के संतों का रहा समारोह में सान्निध्य
लाडनूं। स्थानीय श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में यहां मंगलपुरा के पास हाईवे पर जेठमल जांगिड़ के कुएं की जमीन पर श्रीश्याम मंदिर का भूमिपूजन व शिलान्यास समारोह पूर्वक किया गया। नाथ सम्प्रदाय के संत मुक्तिनाथ, रामस्नेही सम्प्रदाय के संत धीरजराम महाराज व निरन्जन सम्प्रदाय के पं. गौतमदत्त शास्त्री के सान्निध्य में यह सकारोह आयोजित हुआ, जिसमें तीनों संतों ने पूजित शिलाओं को भूमि की गहराई में प्रतिष्ठित किया। इससे पूर्व इन शिलाओं एवं भूमि का पूजन विधिवत सम्पन्न करवाया गया, जिसमें ओमप्रकाश जांगिड़, सत्यनारायण जांगिड़, भागीरथ जांगिड़, मनरूप राम जांगिड़, मन्नालाल हड़मान जांगिड़ एवं गिरधारीलाल सांखला, बंशीधर सूईवाल, पन्नालाल टाक, संजय शर्मा व भंवरलाल तंवर सपत्नीक यजमान बने। इस अवसर पर मंदिर के लिए एक बीघा जमीन देने के लिए दानदाता हनुमानराम-भागीरथराम जांगिड़ के बोदलिया परिवार का अभिनन्दन किया गया।
मुक्तहस्त से किया मंदिर निर्माण के लिए सहयोग
कार्यक्रम में ओमप्रकाश राकेश कुमार खंडेलवाल ने 1 लाख रूपए मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए प्रदान किए। कल्याण सिंह भाटी मंगलपुरा ने 51 हजार रूपए, राजेन्द्र सिंह चारण एडवोकेट जोधपुर ने 21 हजार रूपए, श्रीश्याम गौसेवा समिति जसवंतगढ ने 11 हजार एवं अन्य काफी लोगों ने मंदिर के लिए अपने-अपने सहयोग की घोषणाएं की। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में समागत पूर्व विधायक मनोहरसिंह, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास पटेल, सीआई राजेन्द्र सिंह कमांडो, लूणकरण शर्मा, अंजना शर्मा, सीताराम गौतम, देवाराम पटेल, रामनिवास शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा गुणपालिया, सत्यप्रकाश जांगिड़, बाबूलाल इंदौरिया, नानूराम कालेरा, दीनदयाल जांगिड़, रामरतन जांगिड़ कुचेरा, मोहनलाल मेघवाल, लाभचंद किंजा, भागीरथ सुजानगढ, ताराचंद जांगिड़, पन्नालाल टाक, सत्यनारायण जांगिड़, श्रीराम लदोया, सुमेरमल टाक मंगलपुरा, ओमप्रकाश किंजा, गोपाल काछवाल जसवंतगढ, नानूराम चिंडालिया, सोहनलाल लोल, कानदान प्रभातफेरी, पवन माहेश्वरी, सुशील शर्मा आदि का स्वागत-सम्मान माल्यार्पण, साफा, पट्टिका एवं कलम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अमित डांवर, राहुल प्रजापत, अमीचंद जांगिड़, संजय सोनी, किरण जांगिड़, ललित जांगिड़, अमित जांगिड़, सुशील तंवर, जीतमल भाटी, रायबहादुर इंदौरिया, अमीचंद, पवन जांगिड़ किंजा, महावीर प्रसाद तंवर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज पंडित ने किया।
