लाडनूं में ओवैसी की आम सभा 15 सितम्बर को
लाडनूं। देश के चर्चित राजनैतिक संगठन आॅल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिममीन की विशाल आम सभा का आयोजन लाडनूं के सुनारी रोड स्थित नाईट टूर्नामेंट ग्राउंड में किया जाएगा। 15 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 10 बजे को आयोज्य इस विशाल आमसभा में मुख्य वक्ता एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सांसद असदुद्दीन ओवैसी होंगे। आमसभा की तैयारियों को लेकर यहां मुस्लिम कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं। उनकी आमसभा पहले स्थानीय डा. गुहराय स्टेडियम में प्रस्तावित थी, लेकिन उसके लिए प्रशासन की ओर से उन्हें अनुमति नहीं मिली। इसके बाद औवेसी की आमसभा के लिए सुनारी रोड पर स्टेडियम को चुना गया है।
गौरतलब है कि असादुदीन ओवैसी स्वंय बहुचर्चित राजनीतिज्ञ हैं। वे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ओवैसी पहली बार 2004 में हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। उसके बाद वे 2009 और 2014 के आम चुनाव में भी हैदराबाद क्षेत्र से सांसद चुने गए।
