दुष्कर्म के अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
गोटन। स्थानीय पुलिस ने दुष्कर्म के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी द्वारा गत 24 अगस्त को रात्रि में परिवादी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया था।
जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर राजेश मीणा तथा वृताधिकारी मदन लाल जैफ मेडतासिटी के सुपरविजन में थानाधिकारी गोटन गोपालकृष्ण के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण संख्या 251 दिनांक 3.9.2022 अन्तर्गत धारा 341, 323, 377, 384 आईपीसी एवं 3 (1) (आर) (एस) 2 (वी) एससी/एसटी एक्ट थाना गोटन में त्वरित कार्यवाही करते हुए कुकर्म के नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस सम्बंध में घटना की रिपोर्ट 3 सितम्बर को प्रार्थी ने थाने में आकर दी कि 24 अगस्त को रात्रि 11 बजे आरोपी बरकत अली (20) पुत्र कमरुदीन जाति तेली मुसलमान निवासी बासनी सेजा थाना गोटन ने सरहद बासनी सेजा में मेरे साथ मारपीट कर, डरा-धमका कर जान मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया तथा मेरे को जातिसूचक गालियों से अपमानित किया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी मेङतासिटी द्वारा प्रारम्भ किया गया और अभियुक्त बरकत अली पुत्र कमरूदीन तेली निवासी बासनी सेजा थाना गोटन को गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी गोपाल कृष्ण, सिपाही चौथाराम व कालुराम थे।
