कुचेरा में मंदिर के पास खड़ी मोटर साईकिल को उड़ाया, मोटर साईकिल सहित आरोपी को पुलिस ने दबोचा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कुचेरा में मंदिर के पास खड़ी मोटर साईकिल को उड़ाया, मोटर साईकिल सहित आरोपी को पुलिस ने दबोचा

कुचेरा। कुचेरा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे चोरी हुई मोटर साइकिल बरामद की है। आरोपी ने 9 सितम्बर को कस्बा कुचेरा से मोटरत्रसाईकिल चोरी की थी। इस मामले में थानाधिकारी विमला चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण संख्या 178 / 2022 दिनांक 11.09.2022 अन्तर्गत धारा 379 भादस में त्वरित कार्यवाही करते हुवे आरोपी को दबोच कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार करके चोरी की मोटर साईकिल को बरामद किया।

गत 11 सितम्बर को प्रार्थी पप्पूराम पुत्र देवीलाल माली निवासी कुचेरा ने एक लिखित रिपोर्ट पुलिस को देकर बताया कि मैंने चार-पांच साल पहले एक मोटरसाईकिल खरिदी थी. जो एचएफ डिलक्स हिरो कम्पनी की है। इस वाहन का रजिस्ट्रशन नम्बर आरजे-21 एस टी 7069 हैं। मॉडल नम्बर 2016 है। 9 सितम्बर को सुबह 9 बजे मैने अपनी मोटरसाईकिल को करंट बालाजी मंदिर के पास खड़ी की थी, फिर मैं नागौर चला गया था। जब मैं नागौर से दोपहर एक बजे वापस कुचेरा आया तो मेरी मोटरसाईकिल बालाजी मंदिर के पास खड़ी नहीं मिली। इस पर मैने इधर-उधर मोटरसाईकिल ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन मोटर साईकिल कहीं नहीं मिली। इस वारदात को प्रकरण संख्या 178 / 2022 दिनांक 11.09.2022 में धारा 379 भादस के तहत दर्ज कर एचसी छोटाराम को अनुसंधान दिया गया। प्रकरण में माल मुलजिम पतारसी हेतु तकनीकी साक्ष्यों से तलाशी के प्रयास किये गये व जगह-जगह माल मुलजिम की तलाश की गई। तत्पश्चात आरोपी सुरेश पुत्र भूराराम जाट उम्र 33 साल निवासी कुचेरा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया व आरोपी सुरेश से चोरीशुदा मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। मुलजिम सुरेश पूर्व में चोरी के दो प्रकरणों में चालानशुदा है। इस कार्यवाली में थानाधिकारी विमला चौधरी, मुख्य आरक्षी छोटाराम व सिपाही रणजीत, राजेश एवं बलदेव राम, नाथूराम व चालक सुरेन्द्र का विशेष योगदान रहा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
02:39