प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर ‘सेवा सप्ताह’ मनाया, गांव-गांव में बांटे एल.ई.डी. बल्ब
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के रूप में सेवा कार्य करके मनाया। इस अवसर पर भाजपा नेता धन्नजय सिंह खींवसर ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों के पिछड़े एवं बीपीएल परिवार के लोगों को एलइडी बल्ब वितरण किए।
खींवसर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आगामी दस दिनो तक सेवा सप्ताह के रूप मे अनेकों जनसेवा के कार्य किए जाएंगे।
नरेंद्र मोदी ने पिछले सात वर्षों मे देश में सुशासन स्थापित किया तथा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। महावीर जांगिड़ ने बताया कि संखवास के पिछड़े एवं वंचित वर्गों के लोगों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इस मौके पर भाजपा नेता धन्नजंय सिंह खींवसर की तरफ से कड़लु, बलाया, मुंदियाड़, संखवास, पारासरा, खुड़खुड़ा, पालड़ी जोधा, रूण, भटनोखा, हिलोड़ी, ग्वालू सहित अनेक गांवों मे एलईडी बल्ब वितरित किए गए। इस अवसर संखवास मंडल अध्यक्ष गजेसिंह गौड़, सुरेश सीलगांवा, राजेंद्र सिंह गंगासिंह बड़गुर्जर, रामनिवास जांगिड़, केसाराम चौधरी, आसु सिंह, अर्जुनराम बावरी, रिड़मल सिंह, माधोसिंह राजपुरोहित, प्रकाश जैन, दलपत सिंह, उपेंद्र सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
