ब्रह्माणी माता के दर्शनार्थ सिखवाल, कंदोई, ओझा समाज का पैदल जत्था रवाना हुआ
मूण्डवा रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। यहां से सिखवाल, कंदोई व ओझा समाज का एक संघ मां ब्रह्माणी के दर्शन के लिए शनिवार शाम को पैदल जत्था रवाना हुआ। रामकिशोर कंदोई ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सिखवाल समाज के पुरुष एवं महिलाएं मां ब्रह्माणी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा रवाना हुए। यह पैदल यात्रा मूंडवा से पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष कंदोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। इस दौरान बेनी गोपाल कंदोई उर्फ देवराज, गोविंद सिखवाल, अंकित कंदोई, मुकेश कंदोई, अभिषेक कंदोई, प्रकाश कंदोई, मोहित ओझा, सूरज कंदोई, रोहित कंदोई, गिरीराज, रवि, प्रिंस, परमानंद, विष्णु तथा अन्य कार्यकर्ता महिलाओं में सरस्वती कंदोई, रेशमी, रवीना, अंकिता, भूमि, अनीता, अंजलि कंदोई, लक्ष्मी व अन्य महिलाएं साथ रवाना हुई।
