जिला ओलम्पिक शूटिंगबॉल प्रतियोगिता में लाडनूं प्रथम रहा, कसूम्बी में किया गया भव्य स्वागत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में शुटिंगबाल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर लाडनूं ब्लाक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। जिला शूटिंगबॉल कोच श्याम घिंटाला कसुंबी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में लाडनूं ब्लॉक की टीम ने डेगाना शूटिंगबॉल टीम को सीधे मुकाबले में 2 शुन्य से हराकर मुकाबला जीत लिया प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया इस अवसर पर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल, तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर, बीडीओ भंवराराम कालवी, सीबीईओ रामचन्द्र भाटी, शूटिंगबाल सचिव गजराज बीरड़ा, जिला शूटिंगबाल कोच श्याम घिंटाला, प्रभारी नाथूसिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी। इनके साथ ही क्षेत्र के कई नामी खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस टीम में कप्तान ओमप्रकाश राहड़, मूलाराम बीरड़ा, कुनदनमल बीरड़ा, अक्षय बागड़ा, नितेश जांगीड़, जयदीप, ऋषभ, दुष्यंत राहड़ शामिल थे।

कसूम्बी पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

विजेता टीम के लाडनूं के गांव कसूम्बी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा व ग्रामीणों ने वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में टीम का स्वागत किया। गांव में जीत का जश्न मनाया गया और डीजे साउंड के साथ वाहन रैली निकाली गई। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ओमप्रकाश राहड़, अक्षय बागड़ा, मूलाराम बिरडा, कुंदन बिरडा, जयदीप शर्मा, बाबू शर्मा, दुष्यंत राहड़ के साथ गांव के मौजीज बनाराम बिरडा, छगन प्रजापत, अनिल पिलानियां, हरि प्रजापत, गजराज बिरडा, गोपाल बिरडा, श्याम घिंटाला, कैलाश प्रजापत, मुकेश स्वामी, सुखराम बिरडा, कृष्ण गुरुजी, नथु सिंह, कमल शर्मा, दिनेश सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:43