लाडनूं में शतायु व शतायु पार मतदाताओं का किया सम्मान

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं। निर्वाचन आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विधानसभा क्षेत्र में शतायु 100 वर्ष एवं शतायुपार 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान किया और उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का प्रशंसा पत्र प्रदान किया। क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों के विद्यालयों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अलावा वृद्धजनों के निवास स्थान पर सम्मान समारोह आयोजित किए जाकर सम्मान समिति द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही बताया गया कि उन्हें निर्वाचन में सुगमता से भागीदारी निभाने हेतु डाक द्वारा बैलेट पेपर भिजवाने, व्हीलचेयर के साधन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की निर्वाचन कार्यो से संबंधित जानकारियां दी गई। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) अनिल कुमार गढ़वाल ने सभी सम्मान समिति सदस्यों, पीईईओ, सरपंचों, सुपरवाइजर्स, बीएलओ, पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, शिक्षा विभागीय कार्मिकों एवं समारोह में उपस्थित आमजन को निर्वाचन में पूर्ण सहभागिता निभाने हेतु प्रेरित एवं सहयोग करने की अपील की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
Advertisements
Advertisements
Advertisements
01:29