सैंकड़ों पणिहारियां सुसज्जित होकर पानी भरने जाएंगी लाखोलाव तालाब,
श्रेष्ठ श्रृंगारित पणिहारी को किया जाएगा पुरस्कृत, लाखोलाव पर दीपदान में जगमगाएंगे 7100 दीपक,
नगर पालिका में इस दीपावली महोत्सव पर तैयारियों सम्बंधी बैठक आयोजित
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। यहां नगर पालिका परिसर मे दीपावली महोत्सव पर 23 अक्टूबर को होने वाले दीपदान की तैयारियों को लेकर पालिका में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष कंदोई ने पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों से दीपदान को लेकर रूपरेखा तैयार की। कंदोई ने बताया कि इस बार दीपदान में 7100 दीपको की रोशनी से लाखोलाव तालाब को जगमगाया जाएगा। साथ ही इस दिन सैकड़ों पणिहारियां चारभुजा चैक से लाखोंलाव तालाब पानी लेने के लिए सुसज्जित कलश लेकर जाएंगी और इस बार जो पणिहारी सबसे अधिक सुसज्जित होकर इसे कार्यक्रम में भाग लेगी उसे सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में सुभाष कंदोई, लक्ष्मीनारायण मुंडेल, सम्पत मुण्डेल, नवरतन बंग, प्रकाश कंदोई, पवन बंग, मेहबूब खत्री, रहमान देवड़ा, लाड मोहम्मद खोखर, मुकेश वैष्णव, कैलाश मुण्डेल आदि कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
