स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में आता है सकारात्मक परिवर्तन- शेखावत,
हाइक कार्यक्रम में स्काउट-गाइड गए मोरपा माताजी मंदिर, की गई साफ-सफाई
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। स्थनीय बालचर संघ की गाइड कमिश्नर अनूप शेखावत ने स्काउट गाइड से कहा है कि शिविरों के आयोजन से स्काउट-गाइड के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आता है और वे अच्छा इंसान बन पाते हैं। यहां से सीखे गये कार्यों को अपनी स्कूलो में जाकर भी लागू करने चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्थानीय स्काउट प्रधान विकास सिंघवी और समाजसेवी रामस्वरूप सामरिया कुचेरा थे। रामस्वरूप सामरिया ने स्काउट गाइड शिविर की व्यवस्थाओ में सहयोग के लिए 21 हजार रूपयों का अर्थ-सहयोग किया। स्काउट गाइड के तृतीय सोपान के चतुर्थ दिन गाजू सरपंच प्रतिनिधि बुधाराम गोदारा ने ध्वजारोहण किया।
सोपान के चतुर्थ दिवस स्काउट गाइड का हाइक कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें सभी स्काउट-गाइड को पालड़ी जोधा के मोरपा माताजी मंदिर ले जाया गया। स्काउट गाइड द्वारा मोरपा माता मंदिर के आस पास के स्थानांे की साफ-सफाई की गई। स्काउट सचिव गजेन्द्र गेपाला ने हाइक में सेवा भावना के बारे में जानकारी दी। प्रधानातार्य सतार खान ने बताया कि संस्कारो की कमी के कारण सेवा-भावना में कमी आ रही है, जिससे एक विकसित समाज का निर्माण बाधक हो रहा है। इस अवसर पर हनीफ मोहम्मद, हरिओम तिवाड़ी, विष्णुदयाल शर्मा, दिनेश मुंडेल, बस्तीराम खोजा, राधाकृष्ण सेवर, संतोष चैधरी, रामकिशोर डिडेल, आत्माराम टाक, धर्माराम, ताराचंद बड़ौला, ज्योति गेपाला, सुमित्रा, हुक्मीचंद आदि मौजूद रहे।
