चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण मंें झीलों की नगरी, धार्मिक और दर्शनीय स्थल देखे

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण मंें झीलों की नगरी, धार्मिक और दर्शनीय स्थल देखे

मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। स्थानीय संस्कार बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय के 57 विद्यार्थियों के एक दल को चार दिवसीय शैक्षणिक-भ्रमण नाथद्वारा, हल्दीघाटी, उदयपुर, चितौड़गढ़ के दर्शनीय स्थलों पर करवाया गया। इस दल का नेतृत्व निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा ने किया। इस चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए सबसे पहले उदयपुर गए, जहां फतेहसागर झील, सुखाड़िया सर्किल, प्रदर्शनी, बायोलॉजिकल पार्क आदि दर्शनीय स्थानों का भ्रमण किया गया। इन सभी दर्शनीय स्थलों को देख कर विद्यार्थियों ने अपना ज्ञानवर्द्धन किया। प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के अध्ययन का एक प्रमुख अंग है। सभी दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के बाद विद्यार्थियों में काफी खुशी देखी गई।
देवेन्द्र पाराशर ने बताया कि बायोलॉजिकल पार्क में स्कूली बच्चों को निःशुल्क भ्रमण करवाया गया, जिसमें बच्चों को पार्क में मौजूद लॉयन, टाइगर, पैंथर, भालू, हिरण सहित जंगली जानवरों को दिखाकर उनकी जानकारी दी गई। इन सभी वन्यजीवों को देखकर बच्चे रोमांचित हुए। उन्हें वन्यजीवों की विभिन्न जानकारियां देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. गया। सिरदार खत्री ने बताया कि फतेहसागर झील राजस्थान के खूबसूरत उदयपुर शहर की खूबसूरत झीलों में से एक है। अपने सुंदर नीले पानी और हरे-भरे परिवेश के कारण इस जगह को ‘दूसरा कश्मीर’ कहा जाता हैं। फतेहसागर एक सुंदर नाशपती फल के आकार की कृत्रिम झील है। यहां झील के बीच में तीन छोटे टापू बने हुए है। भ्रमण के दौरान निदेशक अब्दुल रहमान देवड़ा, प्रधानाध्यापक लाडमोहम्मद खोखर, देवेन्द्र पाराशर, सिरदार खत्री, मुराद खान, रुस्तम खोखर, महेंद्र पंवार, मो. सलाउद्दीन जिंदरान, आसिफ देवड़ा, रेहान देवड़ा, सोयब खान, इमरान खान, शाहील आदि मौजूद रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राज. धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने उकेरी लाडनूं-डीडवाना की ऐतिहासिक-पौराणिक पृष्ठभूमि, सेठ रंगनाथ बाँगड़ स्मृति अखिल राजस्थान अन्तरमहाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:47