राजू ठेहट हत्याकांडः बीकानेर से मिला शूटर जतिन को फंड, एक ईमित्र से भी किया गया लेनदेन, श्रीडूंगरगढ के बिग्गा से दो जनों को पुलिस ने पकड़ा,
बीकानेर के बैंक के सीसीटीवी फुटेज जब्त, ईमित्र का रिकाॅर्ड पर भी किया कब्जा, हर स्तर पर जांच का काम जारी
बीकानेर। सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट के हत्याकांड में अब बीकानेर से भी तार जुड़ रहे हैं। यहीं से एक बैंक से राजू ठेहट की हत्या करने वालों को रुपए ट्रांसफर किए गए थे। इसका सुराग मिलते ही पुलिस ने ये रुपए भेजने वाले शख्स का पता लगाने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस ने इसके लिए सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने के लिए बैंक का डीवीआर तक अपने कब्जे में कर लिया है। बीकानेर के बीछवाल में एक ईमित्र भी संदेह के दायरे में है, जिसका पूरा रिकाॅर्ड जब्त किया गया है। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से दो युवकों को भी सीकर पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बीकानेर से शूटर जतिन को मिले थे 40 हजार रूपए
हरियाणा के शूटर जतिन को करीब डेढ़ महीने पहले बीकानेर से 40 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। ये रुपए क्यों और किसने ट्रांसफर किए थे, इसका पता लगाया जा रहा है। जतिन हरियाणा का रहने वाला है। उसने ही राजू ठेहट हत्याकांड में गोली चलाई थी। पुलिस ने उसका रिकार्ड देखा तो बैंक में 40 हजार रुपए की एक एंट्री बीकानेर से पाई गई। जतिन ने सीकर के पीजी में भी एडमिशन लिया था। कागजों में उसने खुद को भिवानी का रहने वाला बताया था। बीकानेर क्षेत्र के ही लूणकरणसर के रोहित गोदारा ने हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कहा था कि राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी वो ले रहा है। हालांकि बाद में रोहित ने इस पोस्ट को हटा दिया था। पुलिस ने लूणकरनसर स्थित रोहित के घर पर भी चैकसी बढ़ा दी थी। सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लिए जाने के बारे में पुलिस पूरी छानबीन करने में जुटी हुई है। पुलिस को अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।
ईमित्र से किया गया रूपयों का ट्रांसफर, बिग्गा के दो जने पकड़े
बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित एक ई-मित्र केंद्र से इन रूपयों का ट्रांसफर किया गया था। इस ई-मित्र तक पुलिस पहुंच चुकी है। यहां का रिकार्ड पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सीकर पुलिस इस मामले में मंगलवार को बीकानेर आई थी, उनके साथ बीछवाल पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। राजू ठेहठ हत्याकांड में श्रीडूंगरगढ़ का कनेक्शन भी सामने आया है। गांव बिग्गा निवासी दो युवकों को एटीएस और सीकर पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा है। इन दोनों युवकों की राजू ठेहट हत्याकांड में क्या भूमिका है? इस बारे में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है। दोनों भाई बताए जा रहे हैं।
बदमाशों से पुलिस को मिले 5 विदेशी हथियार, कुल 60 राउंड फायर किए थे
कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का सीकर में गत शनिवार को सुबह गैंगवार में मर्डर कर दिया गया था। कोचिंग सेंटर की ड्रेस पहन कर पहुंचे बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग की थी। ठेहट को 25 से ज्यादा गोलियां लगी थी। मर्डर के बाद तीन शूटरों समेत 5 बदमाशों को झुंझुनूं से गिरफ्तार किया जा चुका, जिनमें जतिन शूटर भी शामिल था। हत्या के बाद भागते वक्त इन लोगों ने ऑल्टो गाड़ी के पास खड़े एक व्यक्ति ताराचंद कड़वासरा से चाबी छीनी। ताराचंद ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके साथ ही कैलाश चंद्र नाम के व्यक्ति को भी इस दौरान पैर में गोली मारी थी। उनका इलाज चल रहा है। आरोपियों के पास से पुलिस को चीन और तुर्की में बने 5 विदेशी हथियार बरामद हुए। इन्होंने 52 राउंड सीकर में फायर किए और उसके बाद भगते समय 3 राउंड बबई में और पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान 5 राउंड फायर किए थे।
