नगर पालिका में शहरवासियों के 621 पट्टे तैयार, वितरण कार्य किया शुरू, पहले दिन दिए 10 जनों को पट्टे, लाडनूं में शत-प्रतिशत पट्टे देने का है लक्ष्य, क्षेत्र के सभी सरकारी भवनों के पट्टे बनाए जाने के लिए मांगे गए दस्तावेजात

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नगर पालिका में शहरवासियों के 621 पट्टे तैयार, वितरण कार्य किया शुरू, पहले दिन दिए 10 जनों को पट्टे,

लाडनूं में शत-प्रतिशत पट्टे देने का है लक्ष्य, क्षेत्र के सभी सरकारी भवनों के पट्टे बनाए जाने के लिए मांगे गए दस्तावेजात

लाडनूं। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों के रहवासियों को पट्टे दिए जाने का काम परवान पर है। नगर पालिका ने कुल 621 पट्टे वितरण के लिए तैयार किए हैं, इनमें से बुधवार को 10 जनों को पट्टों का वितरण किया गया। अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ममीणा ने पट्टा वितरण का कार्य को वापस शुरू करते हुए बुधवार को 10 पट्टे वितरित किए। पट्टा वितरण की तैयारी को लेकर पट्टा-विहीन परिवारों से इस संबंध में गत माह ही दस्तावेज मांगे गए थे। अधिशासी अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि नगरपालिका द्वारा शहरवासियों के लिए 621 पट्टे तैयार किए जा चुके हैं, जिनका वितरण कार्य शुरू किया जा चुका है। इनके अलावा उन्होंने पट्टा विहीन विभिन्न सरकारी कार्यालयों से भी नक्शे और दस्तावेजात सहित पत्रावलियां प्रस्तुत करने के लिए कहा है, ताकि उनके पट्टे भी जारी किए जा सकें। अधिशासी अधिकारी मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र नगर पालिका लाडनूं व पालिका के पैराफेरी क्षेत्र में स्थित सभी विभाग के प्रभारियों को कार्यालय में पट्टे की फाईल लगाने को लेकर सूचित कर दिया गया है। उपखण्ड अधिकारी व जिला कलेक्टर की मंशा अनुरूप शहरी क्षेत्र में कोई सरकारी ऑफिस पट्टा विहीन नही रहे। इसके लिए जिनकी पत्रावली अधूरी है ,उनको पूर्ण करवा लेने के लिए भी कहा गया है।
शत-प्रतिशत पट्टे बनाने का है लक्ष्य
उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र के पट्टा विहीन परिवारों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत पट्टे वितरित करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए अजमेर संभाग पर्यवेक्षक भंवर सिंह चारण ने गत माह ही नगर पालिका कार्यालय में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण करके इन निर्देशों की पालना के लिए अधिकारियों को पाबंद किया था। पर्यवेक्षक भंवर सिंह चारण ने कहा था कि राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत तृतीय चरण चल रहा है, जिसके तहत सरकार ने पट्टा विहीन परिवारों को पट्टे वितरित किए जाने को लेकर शिविर लगाए गए हैं।

Advertisements
kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं शहर के वार्डों का पुनर्गठन: प्रतिक्रियाएं- (2.)- बंद कमरों में बैठ कर किया गया वार्ड पुनर्गठन भौतिक रूप से मिलान नहीं करता, वार्डों को बिखेरा, सब सीमाएं बेढंगी, मंगलपुरा को किया पूरी तरह खुर्दबुर्द, यह परिसीमन खारिज करवाने के लिए अगर कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े तो अवश्य जाएंगे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
17:17