सीमा सड़क संगठन के उप महानिदेशक आशु सिंह ने बच्चों को आगे बढने की प्रेरणा देकर किया नवीन ऊजा का संचार
लाडनूं। तहसील के लाछड़ी ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह के साथ 74वें गणतन्त्र दिवस, बसन्त पंचमी व सरस्वती पूजा कार्यक्रम का भव्य आयोजन इसी विद्यालय के पूर्व के पूर्वछात्र एवं वर्तमान में सीमा सड़क संगठन, नई दिल्ली के उप महानिदेशक आशु सिंह राठौड़ (आईएस, एवीएसएम, वीएसएम) के मुख्य आतिथ्य में किया गया। सीमा सड़क संगठन के उप महानिदेशक आशुसिंह ने इस अवसर पर अपने स्कूली दिनों की साद करते हुए विद्यार्थियों को आगे बढने की प्रेरणादायी सीख दी। उनके शानदार उद्बोधन से बच्चों में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ। पीईईओ एवं प्रधानाचार्य राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में ग्राम पंचायत लाछड़ी के सरपंच हिरेन्द्र कुमार, पूर्व सरपंच तथा पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह लाछड़ी के विशिष्ट आतिथ्य एवं ग्राम लाछड़ी के वरिष्ठ नागरिक मोहनराम महला, नन्दाराम महला, रामदेव महला, नाथूराम अणदा, गिरधारी सिंह राठौड़, भंवरसिंह राठौड़ एवं अन्य गणमान्य नागरिका उपस्थित रहे।
